फिरोजाबाद, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नगर के सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में रविवार को महानगर के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी गणमान्य चिकित्सकों ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा की घोर निंदा करते हुए अपने-अपने विचार रखे।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रांत व्यवस्था प्रमुख वक्ता दिलीप ने कहा कि यह जो समस्या बांग्लादेश में उत्पन्न हुई है, यह समस्या आज वर्तमान की नहीं है। यह समस्या कई सैकड़ो वर्षों से हम हिंदुओं के मध्य बनी हुई है। जिसका परिणाम है कि आज हमारा भारत देश सिकुड़ कर कर बहुत छोटे परिसीमन में रह गया है। हम सब जानते हैं। जहां-जहां इस प्रकार की परिस्थितियों उत्पन्न होती है, वहां हिंदू अपने स्थान से पलायन कर जाता है। हम सभी को इस समस्या के मूल कारण को पहचानना होगा और इस समस्या के मूल कारण पर ही कुठाराघात करना होगा तभी जाकर इस प्रकार की समस्याओं से निराकरण मिल सकता है।
मेडिकल एसोसियेशन की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज में दो प्रकार के वर्ग है। एक उग्र वर्ग है, और एक बहुत ही नरम स्वभाव का है। हमें अपने बच्चों को उग्र नहीं बनाना हमें अपने बच्चों को शक्तिशाली बनाना है। ताकि उन्हें इस प्रकार की समस्या का सामना ही न करना पड़े। हिंदू समाज नेक है, किंतु एकता की कमी है, यही कारण है , कि आज हमारे हिंदू समाज को इस प्रकार की परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें सभी वर्गों को मिलकर के एक साथ एकता की मिसाइल कायम करनी है, तभी जाकर हिंदू धर्म का कल्याण संभव है।गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसपीएस चौहान ने की।
गोष्ठी के दौरान डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ रचना जैन, डॉ महेश चंद्र गुप्ता, डॉ राधा मोहन गुप्ता, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ जलज गुप्ता विभाग कार्यवाह ब्रजेश यादव, महानगर प्रचारक शेखर महानगर कार्यवाह गौरव, नानक चंद वासवानी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़