Uttar Pradesh

बीएचयू में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त,मरीजों ने ली राहत की सांस

फोटो प्रतीक

-11 दिनों तक चली हड़ताल से चिकित्सा व्यवस्था हो गई थी बेपटरी

वाराणसी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में पिछले 11 दिनों से चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। डॉक्टर शनिवार सुबह 8 बजे से काम पर लौटेंगे।

कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले को लेकर हड़ताल करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त होने पर मरीजों ने भी राहत की सांस ली। उम्मीद है कि 11 दिनों से बेपटरी हुई व्यवस्था में सुधार होगा। वि​श्वविद्यालय प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने,रेजिडेंट डॉक्टर के लिए एक रूम बनाने, पूरे अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मरीज के साथ वार्ड में सिर्फ दो परिजनों को अनुमति, रात में किसी महिला रेजिडेंट की ड्यूटी अकेले नहीं लगाई जाएगी मान ली है। डॉक्टर के हड़ताल के चलते मरीज और उनके तीमारदार दर-दर भटक रहे थे। इमरजेंसी सर्जरी के अलावा हड़ताल के समय अन्य सर्जरी भी टाल दी गई थी। सीनियर चिकित्सक अकेले ही ओपीडी का जिम्मा संभाल रहे थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top