Uttrakhand

16 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन अधीक्षकों व स्टेशन मास्टरों की हड़ताल

रेल चित्र प्रतीकात्मक

हरिद्वार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सहित देश भर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक व स्टेशन मास्टर 16 अक्टूबर को अपनी लंबित मांगों को लेकर दिल्ली में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे। त्यौहारी सीजन में इस हड़ताल से रेलवे प्रशासन सन्न है। हालांकि स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने इससे रेल संचालन प्रभावित न होने का आश्वासन रेल प्रशासन को दिया है।

ज्वालापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक व राष्ट्रीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के उपसचिव ज्ञानेंद्र परिहार ने बताया कि उत्तराखंड सहित देशभर के स्टेशन मास्टर अपनी विभिन्न मांगों, जिनमें एमएसीपी 1 जनवरी 2016 से लागू करने L-8 और L-9 के सभी कर्मचारियों विशेषकर स्टेशन मास्टर्स को रात्रि ड्यूटी भत्ता देने, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और गजेटेड रैंक के बेहतर पैमाने तय किए जाने और पदनाम परिवर्तन सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। यदि रेल प्रशासन ने शीघ्र इसका निदान नहीं किया तो 16 अक्टूबर को सभी स्टेशन अधीक्षक हड़ताल पर रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top