रायगढ़ 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने आज बुधवार सुबह काे हड़ताल खत्म कर दिया है।
वहीं इस मामले में आज सुबह जय सिंह तालाब में सफाई कर्मचारी और निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय, सभापति जयंत ठेठवार के मध्य सार्थक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कमिश्नर क्षत्रिय ने शासन के नियमानुसार सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर सभी सफाई कर्मचारियों ने ताली बजाकर निर्णय का स्वागत किया और अपना हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने वार्ड, कार्य स्थल की ओर रवाना हुए। हड़ताल खत्म होने के बाद वार्डों में सफाई शुरू हो गई है। वार्डों की सफाई कार्य सुचारू रूप से जारी है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान