Uttar Pradesh

नवरात्र में सख्ती: बिना कार्ड दर्शन नहीं, चरण स्पर्श पर रोक!

मां विंध्यवासिनी।

चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर पंडा समाज की बैठक

मीरजापुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । आगामी चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर श्री विन्ध्य पंडा समाज की बैठक शुक्रवार काे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने की, जिसमें तीर्थ क्षेत्र की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवरात्र के दौरान चरण स्पर्श पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी पुरोहित अपने जजमानों से चरण स्पर्श नहीं कराएगा। तीर्थ पुरोहित अपनी पारंपरिक वेषभूषा में रहकर पुरोहिती करेंगे। पंडा समाज की ओर से निर्गत किए गए विशेष कार्ड के बिना कोई भी व्यक्ति दर्शन-पूजन नहीं कर सकेगा। तीर्थ पुरोहित केवल उन्हीं जजमानों को दर्शन-पूजन कराएंगे, जिनके पास पंडा समाज द्वारा जारी कार्ड होगा। बिना कार्ड के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पंडा समाज द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से पुरोहिती करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक सहित अन्य पंडा समाज पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि तीर्थ पुरोहितों के लिए अलग कतार बनाई जाएगी, जिससे वे अपने जजमानों को सुचारु रूप से दर्शन-पूजन करवा सकें। साथ ही पंडा समाज के प्रमुख सदस्यों को छोड़कर अन्य किसी के लिए नए कार्ड नहीं बनाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top