Uttar Pradesh

यूपी में होली और ईद पर रखी जाए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस महानिदेशक

पुलिस अधिकारियों संग बैठक करते पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार

लखनऊ, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रविवार को रमजान, होली और ईद उल फितर (ईद) के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मातहतों को कड़े निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने कहा कि आज से रमजान शुरू हो गया है। 25 मार्च को होलिका दहन और 26 मार्च दिन शुक्रवार को रंग खेला जाएगा। होली शुक्रवार को पड़ने के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी, धर्म गुरुओं के साथ वरिष्ठ अधिकारी बैठक कर त्योहार से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान समय से करा लिया जाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रबंध कर सतर्क दृष्टि रखी जाए। सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक कर ले। नये स्ट्रेटिजिक प्वाइंटों पर स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। संवेदनशील और अति संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले इलाको में आयोजन स्थल, जुलुस मार्गां पर ड्रोन कैमरे से नजर रखे। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर चौबीस घंटे निगरानी रखे। मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुए आपत्तिजनक, भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top