Haryana

जींद : बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नपा हुई सख्त

दुकानों के आगे सड़क पर रखे सामान को जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली में डालते नपा सफाई कर्मी।

जींद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना बाजारों में बार-बार नगर पालिका द्वारा चेतावनी देने के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे। शक्रवार दोपहर को पुलिस प्रशासन के साथ नपा सचिव सत्यवान ग्रेवाल की अगुवाई में अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया।

बाजारों में दुकानों के आगे रखे सामान को नगर पालिका द्वारा अपने कब्जे में लिया। अतिक्रमण हटाने को लेकर नपा द्वारा कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिलते ही दूसरे बाजारों के दुकानदारों ने दुकानों के आगे से सामान को अंदर रख लिया। दुकानदारों में नपा द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। वाहन चालक बलदेव, राजा, जगबीर ने कहा कि बाजारों में दुकानदार दोनों तरफ सड़क के आगे सामान रख कर अतिक्रमण कर लेते हैं। सामान रखने के चलते सड़क सिकुड़ जाती है। वाहन चालकों को बाजारों में जाम का सामना करना पड़ता है तो राहगीरों तक को आवागमन में परेशानी होती है। नगर पालिका द्वारा इस तरह की कार्रवाई हर सप्ताह करनी चाहिए, ताकि दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज आएं। बाजारों में कई बार तो पैदल तक आना-जाना अतिक्रमण एवं जाम लगने से मुश्किल हो जाता है।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top