Uttar Pradesh

अम्बेडकर स्मारक के आसपास का अतिक्रमण 14 मई तक हटाने के सख्त निर्देश

अम्बेडकर स्मारक का निरीक्षण करते पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र उनके अनुयायियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा-जयवीर सिंह

लखनऊ,06 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को ऐशबाग स्थित भारत रत्न डा0 भीमराव आम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि निर्माण संबंधी कमियों को दूर करते हुए 30 नवम्बर, 2025 तक समस्त कार्य पूरा कर लिया जाए। इस स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का लोकार्पण बाबा साहब की परिनिर्वाण तिथि 06 दिसम्बर, 2025 को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उन्होंने स्मारक के आसपास के सभी अतिक्रमण 14 मई तक हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन नगर निगम, एलडीए तथा पुलिस विभाग को निर्देश दिये।

जयवीर सिंह ने स्मारक के संग्रहालय, डारमेट्री आदि का अवलोकन किया और छोटी मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाबा साहब का स्मरण करते हुए कहा कि देश के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान है। इस स्मारक से डा0 भीमराव आम्बेडकर के अनुयायियों को ताकत और प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्मारक से उनके यादों को सहेजने का कार्य किया गया है। उनके जीवन से जुड़े सभी प्रसंगों को म्यूरल के माध्यम से दर्शाया गया है। जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकें।

निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कल एक खास पार्टी डा0 आम्बेडकर से ज्यादा लगाव प्रदर्शित कर रही है, जबकि उ0प्र0 में कई बार उनके सरकार के कार्यकाल में बाबा साहब के अनुयायियों का वजीफा रोका तथा शोषण, उत्पीड़न के साथ ही उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया तथा प्रोन्नति में आरक्षण में रोड़े अटकाये। लाखों दलित कर्मचारियों, अधिकारियों का डिमोशन किया। यहां तक बाबा साहब के नाम पर बनाये गये जनपदों एवं संस्थाओं, स्मारकों के नाम बदल दिये गये। इसको लेकर बाबा साहब के अनुयायियों एवं दलितों में भारी आक्रोश है।

जयवीर सिंह ने निरीक्षण के उपरांत कार्यदायी संस्थाओं यूपीपीसीएल, सीएनडीएस के प्रबंधकों को निर्देश दिये कि स्मारक के आसपास की सफाई एवं कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाए। साथ ही स्मारक के चारों तरफ कैमरे लगाये जाए ताकि आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले को चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने एलडीए के तहसीलदार नजूल हेमचंद्र तिवारी को निर्देश दिये कि पर्याप्त पुलिस बल लेकर स्मारक के आसपास के अतिक्रमण को 14 मई, 2025 को पूर्वाहन 11 बजे तक हर-हाल में हटाया जाए। उन्होंने स्मारक के बगल में खाली प्लाट को संस्कृति विभाग को दिये जाने के लिए निदेशक संस्कृति विशाल सिंह काे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिक्त भूमि पर संस्कृति निदेशालय एवं अन्य भवनों की स्थापना पर विचार किया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान उ0प्र0 वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति रवीन्द्र कुमार-1 सूचना एवं संस्कृति निदेशक विशाल सिंह के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top