Haryana

छात्रा के आत्महत्या मामले में होगी कड़ी कार्रवाई: नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पत्नी सुमन सैनी के साथ माता मनसा देवी में पूजा करते हुए

चंडीगढ़, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । भिवानी जिले में दलित छात्रा ने काॅलेज प्रबंधन से तंग आकर आत्महत्या किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सख्त रूख अपनाया है। उन्हाेंने कहा कि जिन युवाओं पर छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है उनमें से एक कांग्रेस विधायक का रिश्तेदार है। जिसे लेकर कांग्रेस व भाजपा नेता आमने-सामने हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके बकायदा एक-दूसरे को घेरा जा रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सैनी पत्नी सुमन सैनी के साथ बुधवार काे माता मनसा देवी पहुंचे और पूजा की। इस अवसर पर पत्रकाराें से बातचीत में सैनी ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीएम ने कहा कि उन्होंने खुद इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट ली है।

पुलिस अधिकारियों को जांच तेज करने तथा आरोपियों को बिना किसी देरी के गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ट्वीट करके राजनीति कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर किसी तरह की पोस्ट डालने से पहले विपक्ष को यह जानकारी जुटानी चाहिए कि काॅलेज किसका है। असल विवाद क्या था। जिस कारण एक छात्रा प्रताड़ित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को इस मामले में पूरी तरह से न्याय मिलेगा। जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top