– किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प का किया निरीक्षण
मीरजापुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
सिटी ब्लाक के ग्राम पंचायत भरूहना
में सोमवार को एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण अपने आधार कार्ड और खतौनी विवरण लेकर कैम्प में उपस्थित रहे। पंचायत सहायक अनन्या और लेखपाल संतोष सरोज किसानों का ई केवाईसी और भूमि सत्यापन पूरा कर रहे थे।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर यह कैम्प आयोजित किया गया है। इसमें किसानों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी तरीके से पूरी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर ने पाया कि कृषि सहायक पूनम कैम्प में अनुपस्थित थीं। इस पर उन्होंने सम्बंधित विभाग को उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी लेखपाल या पंचायत सहायक को कैम्प में अनुपस्थित पाया गया, तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण से यह साफ हो गया है कि प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अधिकारी सख्त कदम उठाने को तैयार हैं।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने सभी लेखपालों और पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कैम्प में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा