Uttrakhand

पशु कटान के खिलाफ सख्त कार्रवाई, तीन दुकानें की सील , एक ध्वस्त

सील की गई दुकान

हरिद्वार, 03 मई (Udaipur Kiran) । बीएचईएल में खुले में बकरा और मुर्गा काटने की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई किया गया। नगर प्रशासक संजय पवार के आदेश पर संपदा विभाग द्वारा सेक्टर 3, पायल सिनेमा के निकट संचालित मटन की तीन दुकाने सील कर दी गई और सेक्टर

एक में केशव कुंज के निकट अवैध रूप से झोपड़ी में चल रहे मटन की दुकान को ध्वस्त कर दिया ।

लोगों ने शिकायत की थी कि उक्त तीनों दुकानदार नदी की तरफ अवैध रूप से बकरा और मुर्गा काटते है। वहीं उक्त दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने में भी जांच पड़ताल कर उन पर कार्रवाई की है। वैसे तो जनपद में खुले में पशु कटान पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन चोरी छुपे लोग आज भी बकरे काट रहे हैं। जिसमें कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम भेल प्रबंधन में तत्परता दिखाते हुए खुले में पशु कटान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। नगर प्रशासक संजय पवार ने कहा है कि किसी को भी कानून का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top