Uttrakhand

स्ट्रीट वेंडर्स ने तीसरे दिन भी जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

स्ट्रीट वेंडर्स का प्रदर्शन

-25 नवंबर को करेंगे महापंचायत

हरिद्वार, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न के विरोध में फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने तीसरे दिन भी शिव मूर्ति से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अपर रोड इत्यादि क्षेत्रों में वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार पंजीकृत लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा विक्रय प्रमाण पत्र लाइसेंस व परिचय पत्र मुहैया करवाए हुए हैं। फिर भी अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारी महापंचायत का आयोजन करेंगे उसके उपरांत लंबे संघर्ष की आंदोलन की रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

प्रदर्शन करने वालों में लालचंद गुप्ता, विजय गुप्ता, भोला यादव, कर्मेंद्र सिंह, राजकुमार, हीरालाल, विकास, लोकेश कुमार, बृजपाल, ऋषि पाल, सुभाष, आज़म अंसारी, खुर्शीद, पूनम माखन, नम्रता सरकार, उर्मिला देवी, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top