हरिद्वार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में बिरला चौक से चण्डी चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मांग की गयी कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जाेन-हाॅकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाए।
स्ट्रीट वेंडर्स को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के विरोध में नगर निगम क्षेत्र के मुख्य चौराहा पर आज से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।
जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि वर्ष 2018 में 2500 रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का पंजीकरण नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा चुका है।
प्रदर्शनकारियों में मनीष शर्मा ,वीरेंद्र कुमार, श्याम कुमार, मोहनलाल, नीतीश अग्रवाल, सुनील कुमार, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट ,सत्यपाल सिंह, नईम सलमानी, आजम अंसारी, जय भगवान, भोला यादव, लालचंद गुप्ता ,सचिन राजपूत, प्रधुमन सिंह, विकास सक्सेना,पूनम माखन, नम्रता सरकार, मंजू पाल, पुष्पा देवी, सीमा देवी, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला