HimachalPradesh

धर्मशाला शहर के स्ट्रीट वेंडर्स 11 फरवरी तक जमा करवाएं दस्तावेज

धर्मशाला, 03 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धर्मशाला शहर में रेहड़ी फहड़ी एवं अन्य पथ विक्रेता 11 फरवरी 2025 तक किसी भी कार्यदिवस के दौरान अपना पुराना स्ट्रीट वेंडिंग कार्ड व अन्य दस्तावेज परिवार के सदस्य की 2 फोटो व आधार कार्ड की प्रति धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चीलगाड़ी स्थित कार्यालय में 10 से 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने बताया कि धर्मशाला नगर निगम द्वारा शहर के रेहड़ी फहड़ी वाले तथा अन्य पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण 16 जनवरी से आरंभ किया गया लेकिन लेकिन कई वेंडर्स द्वारा अभी तक दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए हैं उन के लिए अंतिम अवसर दस्तावेज जमा करवाने के लिए दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हल्का पटवारी/पार्षद/तहसीलदार से परिवार आय की रिपोर्ट तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विधवा/विकलांग एवं एकल नारी इत्यादि श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र या अन्डरटेकिंग देना सुनिश्चित करें।

नगर निगम आयुक्त ने बताया की 11 फरवरी 2025 के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन को मान्यता नहीं दी जाएगी और सर्वे रिपोर्ट और वेंडर सूची टाउन वेंडिंग कमेटी/धर्मशाला में जमा करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय पात्र वेन्डरज की सूची सत्यापित करने के पश्चात पात्र पाए गए वेन्डरज को चयनित स्थानों का आबंटन पहचान पत्र टाउन वेन्डिग कमेटी/धर्मशाला नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top