HEADLINES

नैनीताल में आवारा कुत्ताें का आतंक, हाईकाेर्ट ने ईओ काे किया तलब, स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश

नैनीताल हाईकोर्ट।

– हाईकोर्ट आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए मुसीबत बने आवारा कुत्ते

– आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए अधिवक्ताओं ने किया मेंशन

नैनीताल, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट ने नैनीताल नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए अधिवक्ताओं की ओर से मेंशन किए जाने पर सुनवाई के बाद ईओ नगर पालिका को कोर्ट में तलब किया और स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।

मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने नैनीताल नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की प्रार्थना करते हुए प्रकरण पर सुनवाई के लिए मेंशन किया। दरअसल, आवारा कुत्ताें से जहां आम नागरिक परेशान हैं, वहीं हाईकोर्ट आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए भी मुसीबत बन गए हैं। हाईकोर्ट के गेट नंबर सात के आसपास ये आवारा कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। यही नहीं, कुछ पशु प्रेमी अधिवक्ताओं की ओर से इनको संरक्षण दिया जा रहा है। बिना मेडिकल जांच के उनके गले में पट्टा भी बांध दिया गया, ताकि उनको रेस्क्यू टीम न उठा पाए।

आएदिन हाईकोर्ट के आसपास कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिस पर अधिवक्ताओं ने पूर्व में दाखिल आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के दायर जनहित याचिका मेंशन किया है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए ईओ नगर पालिका को कोर्ट में तलब किया और स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर पालिका की टीम हरकत में आई और ईओ सहित टीम हाईकोर्ट के आसपास लोगों को काट रहे कुत्तों को पकड़ने में लगे रहे। हांलाकि इसमें उनको सफलता नहीं मिल सकी है। बता दें कि पूर्व में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नगर पालिका को सड़कों से आवारा कुत्तों को सेल्टर हाउस में डालने के निर्देश जारी किए थे, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top