
हरिद्वार, 5 मई (Udaipur Kiran) । रूड़की गंगनहर कोतवाली इलाके के पाडली गुर्जर गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खेत में गेहूं की बालियां बीन रही 70 वर्षीय महिला बानो, पत्नी नासिर पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि महिला की शिनाख्त गांव की निवासी बानो के रूप में हुई है।इस मर्मांतक घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को जल्द पकड़ने और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
