जोधपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती केरियानाडा झंवर में बाइक सवार युवक के सामने अचानक से आवारा पशु आया गया। उसे बचाने के चक्कर में बाइक स्लीप हो गई और युवक घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के भाई की तरफ से झंवर थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई है।
झंवर पुलिस ने बताया कि लोरडी डोलिया झंवर निवासी 48 साल का दलाराम पुत्र दुर्गाराम पालीवाल अपनी बाइक से केरियानाडा से निकल रहा था। तब उसकी बाइक के सामने अचानक से आवारा पशु आ गया और वह उसे बचाने के प्रयास में बाइक स्लीप होने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया मगर बाद में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर उसके भाई राजूराम ने रिपोर्ट दी।
(Udaipur Kiran) / सतीश