Chhattisgarh

धमतरी पहुंचे कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा, भगवान रूद्रेश्वर की पूजा की

ग्राम रूद्री में भगवान रूद्रेश्वर की पूजा करते हुए पं. प्रदीप मिश्रा।

धमतरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी से 10 किमी दूरी पर स्थित ग्राम कुकरेल के निकटस्थ कांटाकुरीडीह के मैदान में शुक्रवार 20 सितंबर से 24 सितंबर तक शिव महापुराण कथा होगी। अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले कथा करेंगे। कथा पूर्व धमतरी से लगे ग्राम रूद्री में पं. प्रदीप मिश्रा ने भगवान रूद्रेश्वर की पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना की।

एक दिन पूर्व 19 सितंबर को गुरूवार को दोपहर दो बजे बांसपारा कुकरेल शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा प्रमुख मार्गों से होकर ग्राम कांटाकुर्रीडीह में समाप्त हुई। कथा स्थल में प्रदेश भर के लोगों के आने का सिलसिला बुधवार से शुरू हो गया है। कांटाकुर्रीडीह में लगभग दो लाख से अधिक लोगों की आने की संभावना है। ग्राम कांटाकुर्रीडीह के 50 एकड़ जमीन में भव्य पंडाल के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगह सुरक्षित की गई है। यहां पुलिस, स्वास्थ्य, पेयजल, पूछताछ के अलावा अन्य स्टाल लगाए गए हैं। कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले द्वारा 20 सितंबर से 24 सितंबर तक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top