Uttar Pradesh

बांग्लादेश देश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर मुखर

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर

वाराणसी, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर चरमपंथियों के लगातार हमले और महिलाओं के साथ बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर मुखर हैं। बांग्लादेश मामले में कथावाचक ने संयुक्त राष्ट्र संघ को पत्र भेज कर हस्तक्षेप की मांग की है। कथावाचक ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को लिखे पत्र में बताया है कि अगस्त माह से अब तक बांगलादेश में हिन्दुओं पर जारी हमलों, आगजनी, महिलाओं व बच्चों के साथ अमानवीय बर्बरता पर संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करने की जरूरत है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में चले रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचन करने आए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि वहां लोगों के आवाज उठाने पर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथावाचक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में कार्रवाही के लिए हमने मांग की है। सनातन न्यास परिषद ने भी पत्र लिखा है। देवकीनंदन ठाकुर कथावाचक देश में सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर भी मुखर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top