CRIME

झूठी निकली 2.60 लाख की लूट की कहानी

jodhpur

जोधपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट के बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया बाईपास पर एटीएम से रुपए निकालकर लौट रहे युवक से बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा 2.60 लाख रुपए की लूट की कहानी झूठी निकली है। युवक ने रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी थी। युवक की रिपोर्ट पर एक्शन में आई पुलिस ने एटीएम और आसपास की जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कहीं भी लूट का सुराग नहीं मिला। जांच में लूट की पूरी कहानी झूठी साबित हुई। युवक ने अपने घर में ही रुपए छिपाकर रख दिए थे।

पुलिस के अनुसार सांगरिया फांटा के लक्ष्मीनगर निवासी अभिमन्यु गुप्ता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वो आज सुबह करीब दस बजे 2 लाख 60 हजार रुपए लेकर यूको बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। इसके लिए कुछ रुपए अपने दोस्त से उधार लिए थे जबकि 30 हजार रुपए उसने सांगरिया बाईपास से पहले एक एटीएम से निकले थे। वो एटीएम से पैसे निकालकर बाहर आया। तब एटीएम के बाहर एक बोलेरो लेकर पांच लोग आए। उन्होंने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताते हुए उससे पैसे ले लिए और बैग खाली करके वापस दे दिया। इसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। युवक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एटीएम और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं पर भी बोलेरो और पैसे छीनने के सुराग नहीं मिले। बाद में पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया की उसने खुद के घर पर ही ये रुपए छिपाकर रखे थे। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top