ग्वालियर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । विख्यात संत मां कनकेश्वरी देवी की कथा सोमवार, 18 नवम्बर से मुरार स्थित रामलीला मैदान में शुुरु होगी। इसके पहले प्रात: 11.30 बजे आर्यनगर स्थित संकटमोचक श्री हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होकर, बारादरी चौराहा-सदर बाजार- अग्रसेन चौराहा-कंपनी बाग रोड से कथास्थल रामलीला मैदान में प्रवेश करेगी।
कथा के समन्वयक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ‘रामू ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान कथा के मुख्य यजमान मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। उनके साथ में भगवा वस्त्र धारण किए 1101 महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर पैदल कथास्थल तक जाएंगी। कलश यात्रा चल समारोह के सबसे आगे घुड़सवार ध्वजवाहक रहेंगे, उनके पीछे शहनाई वादक, बैंडबाजे होंगे। उपनगर मुरार की धर्मप्रेमी जनता द्वारा कलशयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा