BUSINESS

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, लगातार 5वें दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जोरदार छलांग

लगातार 5वें दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जोरदार छलांग

– निवेशकों को 1 दिन में 2.55 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स 1,850 अंक और निफ्टी 562 अंक उछला

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर गुरुवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। आज एक बार फिर शेयर बाजार ने जोरदार मजबूती दिखाई। खरीदारी के सपोर्ट में से सेंसेक्स आज निचले स्तर से 1,850 अंक तक उछला। इसी तरह निफ्टी निचले स्तर से 562.20 अंक तक उछलने में सफल रहा। हालांकि, आखिरी 1 घंटे के कारोबार में मुनाफा वसूली की वजह से हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से फिसल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1 प्रतिशत और निफ्टी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में रियल्टी सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज जमकर खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑयल एंड गैस, टेक, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी इंडेक्स भी जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आया, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 458.21 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 455.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.55 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,083 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,141 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,825 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 117 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,470 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,285 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,185 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 3 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 226.41 अंक की मजबूती के साथ 81,182.74 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने सारी बढ़त गंवाकर लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 11 बजे तक ये सूचकांक 488.96 अंक की कमजोरी के साथ 80,467.37 अंक तक गिर गया था। इस गिरावट के बाद दोपहर 12 बजे के करीब खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने कुलांचे भरना शुरू कर दिया। खरीदारी के सपोर्ट से अगले ढाई घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक निचले स्तर से 1,850.35 अंक उछल कर 1,361.41 अंक की मजबूती के साथ 82,317.74 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 551.88 अंक लुढ़क कर 809.53 अंक की तेजी के साथ 81,765.86 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 71.70 अंक उछल कर 24,539.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से पहले 2 घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 171.90 अंक की कमजोरी के साथ 24,295.55 अंक के स्तर तक गिर गया। इस कमजोरी के बाद दोपहर 12 बजे से खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2:30 बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से 562.20 अंक की छलांग लगा कर 390.30 अंक की मजबूती के साथ 24,857.75 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 149.35 अंक लुढ़क कर 240.95 अंक की बढ़त के साथ 24,708.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस 2.52 प्रतिशत, इंफोसिस 2.41 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.28 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 2.14 प्रतिशत और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.43 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.11 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.09 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.97 प्रतिशत और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top