Bihar

पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का चक्का जाम हड़ताल ,बसें रही बंद

धरना देते कर्मचारी

नवादा, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । वाह्य स्रोत संस्था के सौजन्य से पथ परिवहन निगम में दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मचारियों का महीने में चार दिन का वेतन कटौती तथा वेतन भुगतान में रिश्वतखोरी के विरोध में मंगलवार को पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने चक्का जाम हड़ताल किया।

पथ परिवहन निगम के मुख्य द्वार को जाम कर एक भी बसों को चलने नहीं दिया। पथ परिवहन निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रविंद्र सिंह, रुदल कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, रणधीर कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार ,विपिन कुमार, संतोष कुमार ,गुलशन सिंह ने बताया कि 2016 से काम कर रहे थे ।2021 तक पूरे महीने का वेतन दिया जाता था ।लेकिन वर्तमान समय में महीने में 27 दिन ही वेतन दिया जाता है । जिससे कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई ।

सारे कर्मचारी ने आरोप लगाया कि वाह्य स्वतंत्र संस्था द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है ।जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।आज भर दिन कर्मचारी पथ परिवहन निगम के मुख्य द्वार को जाम कर नारेबाजी करते रहे। एक भी बस को खुलने तक नहीं दिया ।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन कर कामकाज ठप कर देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top