Uttar Pradesh

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर फेंका गया पत्थर, एक यात्री घायल

सहारनपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंबाला रेल मंडल में सहारनपुर के सरसावा व अंबाला के बीच अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक यात्री घायल हुआ है। घायल को आरपीएफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल यात्री बिहार का रहने वाला है।

ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस वाया सहारनपुर होकर चलती है। यह ट्रेन मंगलवार रात करीब 11 बजे अंबाला से रवाना हुई। सरसावा-अंबाला के बीच एक रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। पत्थर ट्रेन के दरवाजे पर बैठे सुनील पुत्र अनिल निवासी जिला सहरसा बिहार के माथे पर जा लगा। इससे ट्रेन के कोच में सवार यात्री सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ स्कॉर्ट संबंधित कोच में पहुंची। इसके बाद ट्रेन के करीब एक बजे सहारनपुर पहुंचते ही यात्री को सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल यात्री को न्यू सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

सुनील अंबाला में मजदूरी करता है। मंगलवार की रात अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस से पत्नी के साथ ट्रेन से अपने गांव जा रहा था, तभी यात्रा के दौरान यह घटना हुई। फिलहाल आरपीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है।

अरुण त्रिपाठी, सीनियर कमांडेंट, अंबाला डिवीजन ने बताया कि अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस की घटना संज्ञान में है। मामला मारपीट का लग रहा है। मामले की पूरी जांच कराई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top