Uttrakhand

चोरी हुआ ट्रक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । चोरी हुए 10 टायरा ट्रक को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को रूड़की कोतवाली परिसर में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पत्रकारों केे समद्वा खुलासा करते हुए बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिझोली से ट्रक चोरी होने पर ट्रक स्वामी रामनगर रुड़की निवासी भूपेंद्र ने 21 मार्च को ई एआईआर के माध्यम से कोतवाली मंगलौर पर 10 टायर ट्रक को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम बिझोली से ट्रक को चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

ट्रक चोरी प्रकरण की तहकीकात में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व जनपद सीमा से मुजफ्फरनगर को जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। पुलिस टीम ने आज सुबह मुखबिर सूचना पर बरिंद्र उर्फ लाडा नाम के आरोपित को झबरेडा तिराहे से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 10 टायरा ट्रक बरामद कर लिया गया। आरोपित का चालान कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। आरोपित का नाम पता बरिंद्र उर्फ लाडा पुत्र गुरमुख सिंह निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top