यमुनानगर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 27 दिन पहले यमुनानगर से असम के लिए करीब 24 लाख रूपये का प्लाई बोर्ड और सनमाइका लेकर निकले ट्रक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। जिसको लेकर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचा।
शुक्रवार को यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल से उद्योग व्यापार मण्डल हरियाणा का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में प्लाई बोर्ड व्यापारी मनीष अग्रवाल एवं उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया की उन्होने 27 दिन पहले सनमाइका से भरा एक ट्रक आसाम भेजा था जो आज तक भी वहाँ नही पहुंचा। व्यापारी मनीष अग्रवाल ने बताया 9 नवंबर को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित उनकी योगेश लेमिनेट्स नामक फैक्ट्री से एक ट्रक लगभग 24 लाख रूपये का सनमाइका और प्लाई बोर्ड लेकर असम की रारा प्लाईवुड के लिए निकला था। लेकिन वह ट्रक आज तक वहां नहीं पहुंचा।
जिसकी काफी खोजबीन करने के 10 दिन बाद उन्होंने यमुनानगर शहर पुलिस थाने में ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। ट्रक चालक और ट्रांसपोर्ट मालिक ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने की शिकायत भी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होनें अधिकारियों को काम पर लगा दिया है। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई कर इस मामले का समाधान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग