Haryana

फरीदाबाद में डीएपी खाद का स्टॉक खत्म, गेहूं की बिजाई में बढ़ी मांग

डीएपी के कट्टे का प्रतीकात्मक फोटो।

किसान नहीं ले रहे लिक्विड नैनो,गेहूं की बिजाई को लेकर बढ़ी डिमांड

फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में किसानों को इस साल भी डीएपी खाद के लिए परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 10 दिनों से इफको और हैफेड के केंद्र पर डीएपी खत्म हो चुका है। सीएमएस प्रबंधक नरेंद्र कुमार कोहली ने बताया कि यूरिया खाद सेंटर पर उपलब्ध है, लेकिन डीएपी नहीं है। उसे आने में अभी एक हफ्ते का समय लग सकता है।

उन्होंने कहा कि जो पहले स्टॉक में डीएपी रखा हुआ था वह खत्म हो चुका है अभी फिलहाल केंद्र पर यूरिया और बीट सेल बीज उपलब्ध है। अब तक जो किसान आ रहे थे उनको डीएपी खाद दिया जा रहा था उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो यूरिया और डीएपी के रेट तय किए गए हैं इस रेट पर किसानों को दिया जा रहा है। डीएपी 1350 रुपए का है एनटीपी का 1375 रुपए और यूरिया 266.50 पैसे रेट निर्धारित किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि डीएपी नैनो लिक्विड है, पर ज्यादातर डिमांड किसानों की डीएपी खाद की है। उन्होंने कहा अभी फिलहाल डीएपी खत्म हो चुका है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top