BUSINESS

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 425 अंक लुढ़का

शेयर बाजार के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । विदेशी संस्‍थागत निवेशकों और वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 424.90 अंक यानी 0.56 फीसदी लुढ़ककर 75,311.06 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 117.25 अंक यानी 0.51 फीसदी टूटकर 22,795.90 के स्‍तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट दिखी, जबकि 8 शेयरों में तेजी रही। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयरों में गिरावट और 13 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में छह फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज हुई। इसी तरह अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में बंद हुए हैं। लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी शामिल हैं।

जानकारों का कहना है कि स्थानीय शेयर बाजारों ने एशियाई और यूरोपीय बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कास्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी ज्यादातर तेजी के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 76.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक दिन पहले गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 203.22 अंक यानी 0.27 फीसदी टूटकर 75,735.96 पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी 19.75 अंक यानी 0.09 फीसदी फिसलक 22,913.15 पर बंद हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top