CRIME

पुआल के ढेर में व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद होने से हड़कंप

उत्तर दिनाजपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । पुआल के ढेर से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद किया गया है। शनिवार को जिले के हेमताबाद ब्लॉक के धमारी गांव में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया। आज सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों ने देखा कि व्यक्ति पुआल के ढेर पर जली हुई हालत में स्कूटी के साथ पड़ा हुआ है। इसके बाद हेमताबाद थाने को सूचना दी गयी।हेमताबाद पुलिस थाना के आईसी सुजीत लामा, रायगंज पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुंतल बंद्योपाध्याय और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घटनास्थल से नमूने एकत्र किये गये। इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर भी असमंजस है कि उन्होंने आत्महत्या की या किसी ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top