शिमला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य की राजधानी शिमला के उपनगर शोघी में खुदाई के दौरान एक नर कंकाल के मिलने से हड़कंप मच गया। पंचायत के नए भवन के निर्माण के लिए हुई खुदाई के दौरान नर कंकाल बरामद होने से इलाके के लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शाेघी के नए पंचायत भवन को बनाने के लिए इन दिनों खुदाई हो रही है। इसी दाैरान कुछ मजदूरों को यहां पर नर कंकाल दिखा। इसकी सूचना पंचायत के प्रतिनिधियों को दी गई। पंचायत की ओर से इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और कंकाल को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में मिसिंग रिपोर्ट को चैक कर रही है। यही नहीं, इस बारे में लोगों को भी सूचित किया गया है। अगर पुलिस को किसी संदिग्ध या फिर पहचान वाले के बारे में पता लगता है तो डीएनए मैच करके इसकी पहचान की जाएगी। बहरहाल, बालूगंज थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा