Bihar

नालन्दा में स्टिंग रेंज प्रतियोगिता संपन्न

प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी

नालन्दा, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नालन्दा जिलान्तर्गत कल्याण विगहा स्टिंग रेंज कार्यालय में 26वां ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का समापन शनिवार को हुआ। हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज में मेंडल सेरिमनी कर प्राइज डिसटीब्यूशन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के निशानेबाजों ने एक से छ: दिसंबर तक 10 मीटर एयर पिस्टल व राइफल में निशाना साधा।चार से छः दिसंबर तक 10 मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता हुई। इसमे एनआर व आईएसएफएफ निशानेबाज थे। वहीं बिहार राज्य की दिव्या श्री ने 177 पीप साईट एयर राइफल यूथ वुमेन्स(आईएसएफएफ) में सिल्वर मेडल लायी। टीम में बिहार ने 177 पीप साईट एयर राइफल यूथ मेन्स( एनआर)में 1139 स्कोर में सिल्वर मेडल लाया है। इसमें गौरव , विवेक व विराज शामिल हैं।अतिथियों ने निशानेबाजों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसी में गुजरात को भी सिल्वर मिला है।

मौके पर विधायक चेतन आनंद , एमएलसी संजय सिंह ,शूटिंग रेंज के प्रभारी उमेश पासवान , ऑर्गनाइजर सेक्रेटरी कौशल नौगरैया , प्रबंधक सह बीएसआरए के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ,मुख्य निर्णायक सह बीएसआरए के उपाध्यक्ष गया प्रसाद ,मुख्य रेज अधिकारी रितु राज भगवती , रेंज अधिकारी प्रियांशी गुप्ता , ओम प्रकाश पुष्पकर व मातीशतकनीकी विशेषज्ञ अंजन सिंह व स्वीस ऑपरेटर अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top