
लखनऊ, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ और मदेयगंज की थाना पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 69 लाख 67 हजार 620 रुपये के अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
एसटीएफ में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक सूचना पर एसटीएफ, मदेयगंज थाना की फोर्स की मदद से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान मदेयगंज के सीतापुर रोड खदरा चुंगी पुरानी बांसमंडी निवासी जुबैर है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए हैं। यह इंजेक्शन दूध निकालने के लिए जानवरों को दिया जाता है। बरामद इंजेक्शन की कीमत करीब 69 लाख 67 हजार 620 रुपये है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
