-मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल चार आरोपित गिरफ्तार
गुवाहाटी 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिपुर के चुराचांदपुर स्थित कुख्यात टौथिंग ड्रग्स परिवार मिजोरम से कामरूप में हाजो और गोरेश्वर के तस्करों को ड्रग्स सप्लाई करने वाला है। नशीले पदार्थों को एक सफेद स्कॉर्पियो (एएस- 11 एन- 3141) से लाया जा रहा था।
असम पुलिस मुख्यालय द्वारा मंगलवार को दी गयी जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम, जिसमें अतिरिक्त एसपी कल्याण पाठक शामिल थे, ने आज सुबह अमीनगांव में वाहन को रोका। वाहन में चालक ओनखोगिन टौथिंग और सहचालक थांगखैलीन मौजूद थे। वाहन की तलाशी के दौरान गुप्त चैम्बर्स से 94 साबुनदानी के डिब्बे/पैकेटों में छिपाई गई 1 किलो 128 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसका बाजार मूल्य लगभग 9 करोड़ रुपये आंका गया है।
इसके बाद, हाजो के दामपुर निवासी नुरुल हुसैन और गोरेश्वर के बिटुल अली को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश