कुल्टी (पश्चिम बर्दवान), 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ ने भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किये हैं। यह तलाशी अभियान गुप्त सूचना के आधार पर कुल्टी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर शनिवार शाम को चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मिनारुल इस्लाम (33) और शफीकुल मंडल (37) के रूप में हुई है। दोनों मुर्शिदाबाद के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन में 10 आग्नेयास्त्र और 54 राउंड कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में मुर्शिदाबाद के दो निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान एक चारपहिया वाहन और उसके चालक को भी जब्त किया गया है।
रविवार सुबह 10 बजे कुल्टी थाने की पुलिस दोनों आरोपितों को शारीरिक जांच के लिए बराकर स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। बाद में उन्हें आसनसोल जिला न्यायालय में पेश किया गया। इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप, राज्य पुलिस को बंगाल-झारखंड सीमा क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा