CRIME

मैनपुरी में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी काे मार गिराया

घटना के बाद मौजूद एसटीएफ टीम, साइड में मृतक की फाइल फोटो

मैनपुरी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एसटीएफ आगरा की टीम से आज सुबह तड़के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हाे गया। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा और एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाथरस के गांव पहाड़पुर निवासी एक लाख का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। उसकी लोकेशन एलाऊ थाना इलाके के तारापुर से दिलाखर जाने वाले मार्ग में मिली तो एसटीएफ और पुलिस ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाब में गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली बदमाश के पेट में जा लगी। घायल होकर वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि जीतू पर हाथरस में हुई एक हत्या मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top