कोलकाता, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के नतूनपल्ली इलाके में छापेमारी कर अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोलकाता के गार्डनरीच इलाके के मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है।
एसटीएफ के एसपी, आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बुधवार दोपहर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने रानीगंज-सिउड़ी सड़क के पास संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से चार देशी कट्टे बरामद हुए। ये सभी कट्टे काले रंग के धातु से बने और एक बार में एक गोली दागने वाले हैं। सभी हथियार अच्छी स्थिति में पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोहम्मद फैसल बिहार से पश्चिम बंगाल में अवैध हथियार लाने और विभिन्न आपराधिक तत्वों को बेचने में सक्रिय था। यह अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा है, जो पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता है।
गिरफ्तारी के बाद सिउड़ी थाने में आरोपित के खिलाफ हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और यह नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर काम करता है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर