गुवाहाटी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्यभर में चलाए जा रहे प्रघात नामक ऑपरेशन के तहत शुक्रवार सुबह धुबड़ी जिले के विलासीपारा स्थित बांधपारा में सफल छापामारी की। इस ऑपरेशन के दौरान एक वांछित आतंकवादी, शाहीनुर इस्लाम (36) को गिरफ्तार किया गया और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। जिनमें उर्दू में लिखी एक किताब, नुरीलिजा (पृष्ठ संख्या 1 से 829 तक), शेख निज़बुल्लाह हक्कानी द्वारा लिखी एक किताब, जाना वाजिब (पृष्ठ संख्या 1 से 47 तक), एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पासपोर्ट, एक मोबाइल फोन शामिल हैं।
आवश्यक कानूनी और प्रक्रिया संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। एसटीएफ राज्य की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा विरोधी गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश