गुवाहाटी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंटेलिजेंस सूचना पर आधारित, एसटीएफ की टीम ने इंस्पेक्टर कपिल पाठक के नेतृत्व में बशिष्ठ पुलिस थाने के तहत जोराबाट के 8 माइल क्षेत्र में छापेमारी की। इस ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 26 शीशियां हेरोइन की बरामद हुईं, जिनका वजन 34.40 ग्राम था।
इसके अलावा, आरोपित से एक मोबाइल हैंडसेट और नगद राशि भी जब्त की गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश