CRIME

एसटीएफ ने मऊ जनपद में 50 हजार रुपये के इनामी को दबोचा 

आरोपी

मऊ, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोपागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एसटीएफ और कोपागंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट में पांच साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

मऊ के कोतवाली थाना अंतर्गत मठिया टोला निवासी और गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 50 हजार के इनामियां रतन कुमार सोनकर जिसका हाल पता लरकनिया टोला कोतवाली नगर कटिहार बिहार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ और कोपागंज थाना के पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

रतन कुमार सोनकर पिछले वर्ष 2019 से ही फरार चल रहा था। उस पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने प्रशासन ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

(Udaipur Kiran) / वेद नारायण मिश्र

Most Popular

To Top