कोलकाता, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जाली नोटों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने उसके पास से करीब दो लाख रुपये के जाली भारतीय नोट बरामद किए हैं।
एसटीएफ के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर बैष्णबनगर थाना अंतर्गत पर-दियोनापुर बाबूपाड़ा इलाके में अनारुल हक के घर पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान 500 रुपये के कुल 392 जाली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत एक लाख 96 हजार रुपये है। इसके बाद एसटीएफ ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और जाली नोट जब्त कर लिए।
इस संबंध में बैष्णबनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि आगे की जांच के दौरान आरोपित के नेटवर्क और जाली नोटों की आपूर्ति से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
