प्रतापगढ़, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के दिलीप पुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ यूनिट कानपुर टीम ने रविवार को थाना पुलिस के सहयोग से 50 हजार रुपये के इनामी शमसाद को गिरफ्तार किया है। शमसाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक थोक व्यापारी के 500 बोरी गेंहू को गबन करने की योजना बनाई थी। इस मामले में पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शमसाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रयागराज ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। शमसाद का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें कई मामले दर्ज हैं।
सीओ पट्टी ने बताया कि शमसाद की गिरफ्तारी के लिए टीम ने कई दिनों तक उसकी तलाश की। रविवार को थाना दिलीपपुर क्षेत्र के दोहरी तिराहा इटवा नहर से शमसाद को गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी