West Bengal

एसटीएफ और बारुईपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपए मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ किया जब्त

बंगाल‌ एसटीएफ

दक्षिण 24 परगना, 04 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बारुईपुर के खोदार बाजार के मंडलपाड़ा में स्थित एक घर से मंगलवार को राज्य पुलिस एसटीएफ और बारुईपुर थाने की पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया है। इसके अलावा, घर से कई लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाके में एक होम्योपैथिक डॉक्टर का चार मंजिला मकान है, जिसकी एक मंजिल मोकलेश शेख नामक व्यक्ति ने लगभग एक साल से किराए पर ली हुई थी। छापेमारी के दौरान, मोकलेश के घर से ही ये मादक और नकदी मिले। एसटीएफ सुबह से ही इलाके में मौजूद थी और शाम चार बजे तक तलाशी जारी थी।

मोकलेश अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ इस मकान में रहता था और स्थानीय रूप से एक दुकान भी चलाता था। हालांकि, स्थानीय लोगों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, उन्हें सिर्फ आते-जाते देखा जाता था।

पुलिस को सूचना थी कि मोकलेश मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और उसकी सास, सेरीना बीबी, इस कार्य में उसकी सहायता करती थीं। सेरीना को इस दिन बड़ी मात्रा में ड्रग्स लेकर आते हुए पकड़ने की योजना के तहत छापेमारी की गई। ऑपरेशन के दौरान, मोकलेश और उसकी सास को घर पर ही पकड़ा गया, लेकिन उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top