कोटा, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम इलाके में एक साल की मासूम बच्ची की पिटाई के कारण मौत का मामला सामने आया है। सौतेले पिता ने बार-बार रोने से परेशान होकर बच्ची के साथ मारपीट की। सुबह जब मां ने उसे उठाने की कोशिश की, तो बच्ची मृत पाई गई। शरीर पर चोटों के निशान देख मां ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एससी/एसटी सेल) कालूराम ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:30 बजे बच्ची लक्ष्मी की मौत की सूचना मिली। मां कोमल (23) ने अपने सौतेले पति जीतेंद्र उर्फ जीतू पर हत्या का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से आरोपित फरार है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मां कोमल ने बताया कि सुबह 8:30 बजे बच्ची को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। उसके गाल, होंठ और पैरों पर चोट के गहरे निशान थे। कोमल ने तुरंत अपने मायके फोन कर अपने पिता को बुलाया और बच्ची को जेकेलोन अस्पताल ले गईं, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
कोमल की मां जानकी ने बताया कि डेढ़ महीने पहले कोमल ने जीतू से नाता प्रथा के तहत शादी की थी। शादी के बाद से ही जीतू मासूम लक्ष्मी को पसंद नहीं करता था। बच्ची के रोने पर वह अकसर उसके साथ मारपीट करता था। सोमवार रात को भी उसने बच्ची के साथ बर्बरता की और सुबह फरार हो गया। आरोपित जीतू फैक्ट्री में मजदूरी करता था। जीतू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इस घटना से इलाके में आक्रोश है और पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran)