Bihar

जोगबनी -सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार  जारी 

अररिया फोटो:फारबिसगंज स्टेशन पर खड़ी जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

अररिया, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

निर्माणाधीन ठाकुरगंज -अररिया नई रेल लाइन के अंतर्गत पडने वाले अररिया शहर के टोल प्लाजा के पास बने एक ओर नये रेल स्टेशन रहमतपुर स्टेशन को अररिया कोर्ट से जोड़ने के लिए नन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक के साथ ही आगामी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित होने वाली 15723 /24 इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। जिस पर बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन सहित नागरिक संघर्ष समिति और अन्य रेलवे से जुड़े संस्थानों के सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त की है।

इस संदर्भ में बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा एवं इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन आफ रेल यूजर्स के संयोजक विनोद सरावगी का कहना है कि इस ट्रेन का अररिया कोर्ट स्टेशन पर वैसे भी ठहराव नहीं है और फिर वहां से यह सुबह 6:20 बजे पूर्णिया की ओर चली जाती है। जबकि वापसी में भी यह ट्रेन अररिया कोर्ट में बिना रुके रात्रि 10.:41 बजे फारबिसगंज की ओर चली जाती है। इस रेलखंड पर चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस एवं चित्तपुर एक्सप्रेस के परिचालन यथावत रखा गया,लेकिन जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन को बंद कर दिया गया।बार बार इस ट्रेन के परिचालन के अवरुद्ध किए जाने पर सवाल खड़ा किया गया है। रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन कहते हैं कि जब अन्य ट्रेनों का ब्लॉक 27 नवंबर तक लिया गया तब ऐसे में सिलीगुड़ी वाली ट्रेन को 30 नवंबर तक निरस्त किए जाने का क्या ओचित्य है। इस ट्रेन के साथ किये जा रहे सौतेले पूर्ण व्यवहार से यह तथ्य निर्विवादित रूप से स्थापित होने लगा है कि भविष्य में एक सोची समझी साजिश के तहत इस ट्रेन को स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जाएगा।

वहीं नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद एवं सचिव रमेश सिंह ने कहा कि मामले को लेकर शीघ्र ही एक शिष्टमंडल डीआरएम कटिहार से मुलाकात कर बार बार इस ट्रेन के निरस्त किए जाने के औचित्य को लेकर कारण जानने का प्रयास किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top