Maharashtra

ठाणे में 14दुकानों के शटर तोडकर लाखों की चोरी,2 गिरफ्तार

14dhops shutters broken and lakhs stolen

मुंबई,26मार्च ( हि. स.) । ठाणे शहर के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में चोरों ने मोबाइल और कीमती सामान चुराने के लिए एक नहीं दो नहीं चौदह दुकानों के शटर तोडकर कीमती सामान चुरा लिए गए। पुलिस ने अब दोनों आरोपियकों गिरफ्तार कर 2लाख 60हजार रुपए के मोबाइल और अन्य कीमती सामान बरामद किया है।

ठाणे पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने आज बताया कि ठाणे शहर के नौपाड़ा परिसर में 14दुकानों के शटर तोड़ने की शिकायत पुलिस को मिली थी।

इसके बाद नौपाड़ा पुलिस स्टेशन निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के नेतृत्व में सक्रिय हुई पुलिस ने ठाणे स्टेशन से लेकर मीरा रोड तक के मुख्य मार्गों के 100सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की थी।अपराध कर आरोपी किस किस जगह पर गए, इसलिए ऑटो रिक्शा चालकों होटल व्यवसायियों आदि से भी जानकारी एकत्रित की गई थी।

इसके बाद पुलिस ने 20मार्च2025को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार दो आरोपी मूलतः नेपाल के निवासी हैं तथा ठाणे जिले में मीरा रोड में रहते हैं। गिरफ्तार चोरों में 23वर्षीय महंत भाने कामी तथा 26वर्षीय विष्णु रगुवा कामी है।इन दोनों आरोपियों पर नौपाड़ा ठाणे पुलिस में 3हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक,खार मुंबई में 2विलेपार्ले,शिवाजी पार्क , कलम्बोली नवी मुंबई में भी मामले दर्ज है इन्हें 27मार्च तक पुलिस हिरासत में लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top