BUSINESS

स्टीडव्यू कैपिटल और दो अन्य कंपनी ने आईपीओ-बाउंड यूनिमेक एयरोस्पेस में 250 करोड़ रुपये का निवेश किया

यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी का लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली/बेंगलुरु, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । एयरोस्पेस उद्योग के लिए जाली घटकों और सटीक भागों का निर्माण करने वाली कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस ने निजी प्लेसमेंट वित्त पोषण में स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस लिमिटेड सहित निवेशकों से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसने प्रमुख निवेशकों स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस लिमिटेड और वैल्यूक्वेस्ट स्केल फंड से 250 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यूनिमेक एयरोस्पेस ने कहा कि फंडिंग राउंड में इवॉल्वेंस इंडिया फंड IV लिमिटेड की भी भागीदारी है। आनंद राठी एडवाइजर्स ने इस लेन-देन के लिए सलाहकार की सेवाएं प्रदान की है।

बेंगलुरु स्थित यूनिमेक एयरोस्पेस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल पुथन ने कहा कि इस निवेश से जुटाई गई धनराशि कंपनी के विस्तार प्रयासों और रणनीतिक उद्देश्यों को मजबूत करेगी। पुथन ने कहा कि 2016 में पांच लोगों की एक बूटस्ट्रैप्ड टीम के तौर पर विनम्र शुरुआत से हम वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए 380 कर्मचारियों के साथ 200 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व तक बिना किसी बाहरी फंडिंग के बढ़ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में है। ये कंपनी एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल उच्च परिशुद्धता घटकों, असेंबली और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल टर्नकी सिस्टम के साथ-साथ एयरो-इंजन और एयरफ्रेम के लिए उच्च परिशुद्धता टूलींग के निर्माण में माहिर है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top