Chhattisgarh

नशापान से रहें दूर, बड़ों का करें सम्मान : शेषनारायण गजेंद्र

स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के विद्यार्थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेषनारायण गजेन्द्र।

धमतरी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशा, नाश की जड़ है इसी संदेश को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा द्वारा खरेंगा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त जीवन सुख में जीवन व्यतीत करने के सुंदर सूत्रों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कौशल साहू ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है। इससे बचाव लिए नशापान से दूर रहें।

उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों में नैतिक गुणों को सिखाने-समझाने की बहुत आवश्यकता है। कार्यक्रम अधिकारी शेषनारायण गजेंद्र ने कहा कि किसी भी प्रकार के नशापान से दूर रहें। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से कहा कि हमेशा बड़ों का आदर करें। बच्चों को संस्कारित करने व नैतिक गुणों की सीख देने गायत्री परिवार का अहम योगदान है। कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्य, सचिव अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला धमतरी लक्ष्मण यादव द्वारा नशा अंतर्गत शराब, गांजा, तंबाकू, गुड़ाखू, अफीम और अनेक प्रकार से समाज प्रचलित नशा के संबंध में उनके प्रभाव और उनसे बचने के उपाय भी बताया गया। साथ ही साथ मोबाइल के दुष्प्रभाव के संबंध में भी उन्होंने जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर फिल्म के द्वारा विश्व भर में हो रहे नशा के दुष्प्रभाव और बढ़ते अपराध, सामाजिक पतन, नैतिक मूल्य का हा्रस की जानकारी दी गई। यह आयोजन विश्व गायत्री परिवार के निर्देशन व मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ जिला धमतरी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा प्राचार्य अनीता वैद्य कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शेषनारायण गजेंद्र के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वयंसेवक लालेंद्र, नारायण, धनेश्वर चक्रधारी, पुरुषोत्तम टामेश्वरी, नूरी, चंद्रप्रभा, माधवी, सुनैना, मीनाक्षी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन थनेश्वर चक्रधारी एवं पुरुषोत्तम ने किया। आभार प्रदर्शन शेषनारायण गजेंद्र कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा ने किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top