Madhya Pradesh

शिवपुरी : नवदुर्गा महोत्सव के विसर्जन में निकलेंगी प्रतिमा और झांकियां

श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल का मुख्य समारोह माधव चौक पर होगा

शिवपुरी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर 11 अक्टूबर शुक्रवार को शिवपुरी टॉकीज के आगे, माधव चौक पर भव्य मंच बनाकर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा सांयकाल 7.00 बजे से किया जाएगा।

संस्था अध्यक्ष तरूण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ (एड.) एवं सचिव अरूण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें जूनियर बच्चों (10 वर्ष तक) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता, सीनियर बच्चों (10 वर्ष से बड़े) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता, आकर्षक बैण्ड प्रतियोगिता, आकर्षक पाण्डाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

प्रतियोगियों का नि:शुल्क पंजीयन समिति व उनके मेंबर से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस वर्ष भी मंच पर बाहर के कलाकारों द्वारा शानदार लाइव झांकियों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र है। कृपया इसे देखने अवश्य आयें। धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि इस अवसर पर आने वाले माँ दुर्गा के भक्तों के लिये अधिक से अधिक स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण करें तथा 11 अक्टूबर शुक्रवार को माधव चौक पर कार्यक्रम का आनंद लेने अवश्य आए।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top