
नैनीताल, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थैल्मिक साइंसेज के सेवानिवृत्त पूर्व प्रमुख पद्मश्री डॉ. जेएस तितियाल ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संपूर्ण सर्वेक्षण किये जाने, प्रदेश में टेली मेडिसिन सुविधा के विस्तार और एयर एंबुलेंस सेवा को बेहतर कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का उपाय का सुझाव दिया है।
शनिवार को एक कार्यक्रम के लिये नैनीताल के बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे डॉ. तितियाल ने कहा कि 21वीं सदी में भारत में टीबी के कारण सर्वाधिक मौतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसका कारण लोगों का दवा प्रतिरोधी हो जाना है। यानी लोगों में दवाओं के अधिक प्रयोग के कारण दवाओं का असर नहीं हो रहा है। उन्होंने पूरे उत्तराखंड में रोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिये राज्यव्यापी सर्वेक्षण किये जाने की आवश्यकता बताई, जिससे पता चलेगा कि राज्य को कहां कैसी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं-चिकित्सा कर्मियों की कमी है, और उन्हें पहुंचाना बड़ी चुनौती है।
इसके समाधान के लिये ढांचागत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को बढ़ाने की आवश्यकता होगी। इस दिशा में उन्होंने ‘टेली मेडीसिन’ एवं एयर एंबुलेंस सेवा को बेहतर करने पर बल दिया। कहा कि एयर एंबुलेंस केवल हेलीकॉप्टर सेवा न हो, वरन उसमें उपचार की सुविधा भी उपलब्ध हो। बताया कि टेली मेडीसिन से देश-प्रदेश के कोने-कोने में विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श लिया जा सकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इससे जोड़कर दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी जा सकती हैं। जिलों में केंद्रीकृत सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा सकती हैं।
इस दौरान जिला चिकित्सालय में आयोजित डॉ. तितियाल के अभिनंदन कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नर सिंह गुंज्याल, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टीएस टम्टा, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ. ममता पांगती, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. प्रेमा फकलियाल, डॉ. प्रशांत पाठक, मनमोहन कनवाल व स्थानीय सभासद सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे। संचालय कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. महिमन सिंह दुग्ताल ने किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
