Chhattisgarh

बलाैदाबाजार हिंसा मामले में विधायक की गिरफ्तारी के विराेध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विराेध-प्रदर्शन

कांग्रेस का प्रदेशव्‍यापी व‍िरोध-प्रदर्शन।

रायपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी ने शन‍िवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में राजधानी के नमस्ते चौक पर एक द‍िवसीय प्रदेशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन आयोजित किया है।

इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “हिम्मत है तो नार्को टेस्ट करा लें, हमारा एक-एक कार्यकर्ता नार्को टेस्ट करने को तैयार है। नार्को टेस्ट से बड़ा कोई टेस्ट हो तो वो भी हम कराने को तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि बलौदा बाजार मामले में सीबीआई जांच की हम मांग करते हैं। इस घटना पर जितना पर्दा डालें, एक दिन सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस पार्टी अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ती रहेगी। इस सरकार का जबतक पर्दाफाश नहीं करते, चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गलत फहमी में है, एक कार्यकर्ता को जेल भेजोगे 100 कार्यकर्ता लड़ने को तैयार हो जाएंगे। कोई डरने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि बलौदाबाजार आगजनी-हिंसा मामले में नोटिस की तामीली नहीं करने पर बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। भिलाई विधायक पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top